प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार सुबह देश के 19 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। राजस्थान की गहलोत सरकार में मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास का जयपुर स्थित आवास भी इसमें शामिल है। सुबह करीब 5 बजे ईडी की टीमें उनके घर पहुंचीं।
यह कार्रवाई पर्ल एग्रोटेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PACL) से जुड़े 48,000 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच के तहत की जा रही है। ईडी के अनुसार, PACL में निवेश किए गए घोटाले के पैसे का कुछ हिस्सा खाचरियावास और उनके परिजनों के नाम पर विभिन्न प्रॉपर्टी और अन्य क्षेत्रों में लगाया गया था।
PACL घोटाले की पृष्ठभूमि
PACL कंपनी पर देशभर में लाखों लोगों से धोखाधड़ी करने का आरोप है। निवेशकों से पैसा जुटाकर कंपनी ने कथित तौर पर अवैध रूप से रियल एस्टेट और अन्य स्कीमों में निवेश कराया। इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने फरवरी 2016 में तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश आरएम लोढ़ा की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की थी, जिसे PACL की संपत्तियां नीलाम कर निवेशकों को रकम लौटाने का जिम्मा सौंपा गया।
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के अनुसार, PACL की कुल संपत्तियां 1.86 लाख करोड़ रुपये की हैं, जो निवेशकों की जमा रकम से चार गुना अधिक हैं। 2014 में सेबी ने PACL की योजनाओं को अवैध करार देते हुए इसका कारोबार बंद कर दिया था।
राजस्थान में 28 लाख निवेशक
राजस्थान में PACL में करीब 28 लाख लोगों ने कुल 2,850 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जबकि पूरे देशभर से यह आंकड़ा 49,100 करोड़ रुपये तक पहुंचा। कंपनी के खिलाफ बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, असम, आंध्र प्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में केस दर्ज हैं। सबसे पहले PACL घोटाले का खुलासा जयपुर में हुआ था, जिसके बाद वहां एफआईआर दर्ज की गई थी।
सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में प्रताप सिंह खाचरियावास की कथित भागीदारी करीब 30 करोड़ रुपये की बताई जा रही है। हालांकि, ईडी की छापेमारी पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
खाचरियावास का पलटवार
छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए खाचरियावास ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “जो भाजपा सरकार के खिलाफ बोलता है, उसके यहां ईडी भेज दी जाती है। मेरे परिवार के सदस्यों के यहां भी बेवजह सर्च हो रही है। हम पूरा सहयोग करेंगे, लेकिन यह कार्रवाई राजनीतिक प्रेरित है।”
उन्होंने कहा, “मैं पिछले डेढ़ साल से भाजपा के खिलाफ बोल रहा हूं। मुझे पहले से पता था कि एक दिन ईडी आएगी। मैं तैयार हूं। मेरा नाम प्रताप सिंह खाचरियावास है, मुझे सबका इलाज करना आता है।”
खाचरियावास ने भाजपा नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा, “सरकारें बदलती रहती हैं। आज आपकी सरकार है, कल हमारी होगी। आपने जो कार्रवाई शुरू की है, वही कल आपके खिलाफ भी होगी।”
इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं, क्योंकि PACL घोटाले में अब राजनीतिक रंग भी गहराता जा रहा है।