MP-राजस्थान समेत 26 राज्यों में बारिश का अलर्ट:UP में 10 लोगों की मौत;मुंबई-दिल्ली में सड़कें धंसी,कई कार और बाइक गिरीं

Front-Page National

नई दिल्ली:-मानसून पूरे देश में आ चुका है। IMD ने अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत 26 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले में बुधवार सुबह बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले, मंगलवार को आजमगढ़ में बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हुई। इस तरह राज्य में 10 लोग जान गंवा चुके हैं।

उधर, मुंबई के राहुल नगर इलाके में एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग के पास सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया। इससे करीब 10 टू-व्हीलर्स और 4 गाड़ियां बिल्डिंग बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर गए।

हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। इसके अलावा दिल्ली और लखनऊ में भी सड़कें धंसने की घटनाएं सामने आईं।

IMD ने बताया है कि जून महीने में देश के पूर्वी हिस्से लू से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 11 से 19 दिनों तक रिकॉर्ड लू चली। वहीं, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में 7 से 9 दिन भीषण गर्मी रिकॉर्ड की गई।

देश के सभी राज्यों में कब-कब होगी बारिश

साउथ : देश के दक्षिणी राज्यों में अगले चार दिन तेज बारिश की संभावना है। केरल में 5 जुलाई को ज्यादा बारिश होगी।

वेस्ट : महाराष्ट, कोंकण और गोवा में अगले चार दिन बारिश का अलर्ट है। गुजरात में 6 और 7 जुलाई को बारिश होगी।

ईस्ट और नॉर्थईस्ट : ओडिशा में 5 से 7 जुलाई के बीच काफी बारिश होने की संभावना है। वहीं, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर में भी अगले चार दिन बारिश होगी।

नॉर्थवेस्ट : उत्तराखंड में अगले चार दिन बारिश की संभावना है। उत्तर प्रदेश में 5 जुलाई को तेज बारिश होगी। हिमाचल प्रदेश में 5 और 6 जुलाई को बारिश का अलर्ट है।