जयपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा के दौरान प्रदेश भाजपा की ओर से प्रतिदिन वीडियो संदेश के जरिए राहुल गांधी से सवाल पूछा जा रहा है। प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आज भारत जोड़ो यात्रा के आठवें दिन आठवां सवाल राहुल गांधी से पूछा है कि राजस्थान के उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली कब मिलेगी?
भाजपा के सतीश पूनियां ने वीडियो संदेश के जरिए पूछा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने 2018 के विधानसभा चुनाव की घोषणा पत्र और अपनी जनसभाओं में वादा किया था कि अगर राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी तो किसानों को सस्ती बिजली देंगे, पूरी बिजली देंगे, किसानों को बिजली के कनेक्शन देंगे लेकिन आज तक ढाई लाख किसान बिजली कनेक्शन का इंतजार कर रहे हैं, इसकी लंबी फेहरिस्त है।
सतीश पूनियां ने कहा कि पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के समय किसानों को 10,000 रुपए सब्सिडी बिजली पर मिलती थे उसे ढाई साल तक कांग्रेस सरकार ने बंद रखा। आज कड़ाके की सर्दी में किसान बेबस और लाचार है और सर्दी के कारण कई किसानों की मौत भी हो गई है।
सतीश पूनियां ने कहा कि बिजली के बिलों में फ्यूल चार्ज के नाम पर अतिरिक्त भार डाला गया है। राजस्थान के उपभोक्ताओं को 300 करोड़ रुपए भुगतान करने पड़ेंगे। पूनियां ने राहुल गांधी से पूछा कि राजस्थान के उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली कब मिलेगी?
राहुल गांधी राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा निकालें लेकिन राजस्थान की जनता के लिए अपनी सरकार को भी बताएं। इससे पहले रविवार को सतीश पूनियां ने राहुल गांधी से सातवां सवाल पूछते हुए कहा था कि राजस्थान में सस्ता पेट्रोल-डीजल कब मिलेगा? राजस्थान में सबसे ज्यादा पेट्रोल डीजल के दाम महंगेहैं। गौरतलब है कि प्रदेश भाजपा की ओर से प्रतिदिन राहुल गांधी से सवाल पूछा जा रहा है। वहीं आक्रोश यात्रा के बहाने भी गहलोत सरकार को निशाने लिया जा रहा है।