दिल्ली में हुई राजस्थान बीजेपी कोर कमेटी की बैठक, अमित शाह-जेपी नड्डा ने दी वसुंधरा-शेखावत को नसीहत, मिलजुल कर करें काम

Politics Rajasthan

नई दिल्ली : राजस्थान के बीजेपी नेताओं की शुक्रवार को दिल्ली में कोर कमेटी की बैठक हुई है। बैठक करीब पौने तीन घंटे चली। बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह समेत कोर कमेटी के मेंबर मौजूद रहे। बैठक में नड्डा-अमित शाह ने राजस्थान बीजेपी के नेताओं को नसीहत दी की आपस में शक्ति प्रदर्शन न दिखाएं। सार्वजनिक रूप से बयानबाजी नहीं होनी चाहिए। टांग खिचाई करना छोड़ने की सख्त हिदायत दी। दिल्ली मुख्यालय में हुई बैठक में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, संगठन मंत्री चंद्रशेखर, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, सतीश पूनिया, बीएल संतोष समेत पार्टी के  मेंबर मौजूद रहे। 

माना जा रहा है कि बैठक में राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर चर्चा की गई है।  मौजूदा समय में राजस्थान बीजेपी दो गुटों में बंटी हुई दिखाई दे रहे हैं। दोनों परस्पर विरोध गुट एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। दोनों के बीच वर्चस्व की लड़ाई जारी है। यही कारण है कि शक्ति प्रदर्शन के जरिए एक-दूसरे को ताकत दिखा रहे हैं। बता दें हाल ही मे वसुंधरा राजे की देवदर्शन यात्रा से संगठन ने दूरी बना ली थी। जबकि कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के मामले में विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोश को ज्ञापन देने गए नेताओं में वसुंधरा राजे की अनदेखी की गई थी। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस तरह की घटनाओं के बेहद नाराज बताया जा रहा है। नड्डा-अमित शाह ने राजस्थान बीजेपी नेताओं को गुटबाजी से दूर रहने की नसीहत दी है। 

 देर शाह सतीश पूनिया ने डैमेज कंट्रोल करने के तहत कहा कि पीएम मोदी की मानगढ़ में प्रस्तावित यात्रा को लेकर मीटिंग बुलाई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *