राजस्थान का पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज:मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को लिस्ट सौंपी;झाबर सिंह बोले-मंत्री बनाने के लिए नेतृत्व का आभार

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-राजस्थान में आज मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। दोपहर 3:15 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। मंत्रिमंडल के नामों पर फाइनल मुहर शुक्रवार शाम दिल्ली में लगी है। शपथ से पहले सीएम भजनलाल राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे और मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों की लिस्ट सौंपी।

इधर, मंत्री पद की शपथ लेने के लिए विधायकाें के पास फोन पहुंचना शुरू हो गए हैं। श्रीमाधोपुर विधायक झाबर सिंह खर्रा के पास शपथ के लिए फोन आया है। वे जयपुर पहुंच गए हैं। झाबर सिंह ने इसकी पुष्टी की है। उन्होंने कहा- भाजपा नेतृत्व का आभार जो उन्होंने मंत्री बनाने योग्य समझा।

मंत्री बनने वाले विधायक पहले बीजेपी ऑफिस पहुंचेंगे, बीजेपी ऑफिस से मंत्री बनने वालों को तिलक लगाकर रवाना किया जाएगा। महिला मोर्चा की पदाधिकारी तिलक लगाकर स्वागत करेंगी। यह पुरानी परंपरा है, इस बार भी यह परंपरा निभाई जाएगी।

बड़े अपडेट्स :

  • राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि भजनलाल सरकार में अनुभव के साथ नए चेहरे को भी मंत्रिमंडल में मौका दिया जाएगा। यह मंत्रिमंडल बिल्कुल संतुलित होगा और जन भावनाओं के अनुरूप होगा। खुद को मंत्री बनाए जाने के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि मैं पराजित व्यक्ति हूं, इसलिए मेरा कोई अधिकार भी नहीं है। पार्टी जो काम देगी, करूंगा।
  • रामगंज मंडी से विधायक मदन दिलावर सुबह प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी भी बीजेपी ऑफिस पहुंचे।
  • जवाहर सिंह बेढम ने मंत्री बनने के सवाल पर कहा कि गिरिराजजी जो करेंगे, अच्छा करेंगे।
  • बाली से विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत और निंबाहेड़ा से विधायक श्रीचंद कृपलानी कल से जयपुर में हैं। कृपलानी और पुष्पेंद्र सिंह ने राजेंद्र राठौड़ से लंबी चर्चा की। दोनों वसुंधरा राजे सरकार में मंत्री रहे।
  • डेगाना विधायक अजय सिंह किलक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के आज डेगाना में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों और पार्टी आयोजनों को निरस्त कर दिया गया है। वहीं अजय सिंह किलक अब डेगाना पहुंचने की जगह जयपुर में ही रुक गए हैं। गढ़ी विधायक कैलाश मीना उदयपुर से जयपुर फ्लाइट से पहुंचे। श्रीमाधोपुर विधायक झाबर सिंह खर्रा जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं।

दो दिन पहले ही फाइनल हो गए थे नाम
सूत्रों के अनुसार बुधवार देर रात तक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ और प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर के बीच लंबी बैठक हुई थी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में लगभग सभी नाम फाइनल कर लिए गए थे।

35 से ज्यादा विधायक मंत्री बनने के दावेदार
35 से ज्यादा विधायक मंत्री बनने के दावेदारों में आगे माने जा रहे हैं। किरोड़ीलाल मीणा, महंत बालकनाथ, महंत प्रतापपुरी, विश्वराज सिंह मेवाड़, जेठानंद व्यास, मदन दिलावर, जोगेश्वर गर्ग, पुष्पेंद्र सिंह राणावत, जितेंद्र गोठवाल, झाबर सिंह खर्रा, नौक्षम चौधरी, दीप्ति किरण माहेश्वरी, अनिता भदेल, जवाहर सिंह बेडम, जगत सिंह, हंसराज पटेल, पब्बाराम विश्नोई, हीरालाल नागर, भैराराम चौधरी, लालाराम बैरवा, संजय शर्मा, गोपाल शर्मा, लादूलाल पितलिया, जयदीप बिहाणी और ताराचंद जैन के नाम प्रमुख दावेदारों में हैं।

तीन से चार महिला मंत्री बन सकती हैं, अनिता-नौक्षम-दीप्ति रेस में आगे
तीन से चार महिला मंत्री बन सकती हैं। इस बार बीजेपी ने केंद्र में महिला आरक्षण बिल पास करवाया है। वह लागू बाद में होगा, लेकिन मैसेज देने के हिसाब से राजस्थान में महिला मंत्रियों की संख्या में बढ़ोतरी भी की जा सकती है। दीया कुमारी को डिप्टी सीएम बनाकर मैसेज दिया जा चुका है।

महिलाओं में दीप्ति किरण माहेश्वरी, अनिता भदेल, नौक्षम चौधरी, सिद्धि कुमारी के नाम दावेदारों में हैं। वसुंधरा राजे सरकार में किरण माहेश्वरी, अनिता भदेल और कमसा मेघवाल मंत्री थीं। इस संख्या को बढ़ाया जा सकता है।

दलित वर्ग: डिप्टी सीएम देने के बाद दो से तीन मंत्री संभव
दलित वर्ग पर बीजेपी मजबूत पकड़ बनाने का प्रयास कर रही है। बीजेपी में 16 विधायक दलित हैं। बीजेपी ने प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाकर दलित वर्ग को साधने का मैसेज दिया है। ये चेहरे हैं मंत्री की कतार में…