IPL 2025:रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया,तीन साल बाद मिली जीत

Front-Page Sports TATA IPL 2025

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 का शानदार आगाज करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हरा दिया। ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में बेंगलुरु ने 175 रन का लक्ष्य सिर्फ 16.2 ओवर में हासिल कर लिया।

विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 59 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, फिल सॉल्ट ने 56 और कप्तान रजत पाटीदार ने 34 रन बनाए। कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा और सुनील नरेन ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 56 रन की पारी खेली, सुनील नरेन ने 44 और अंगकृष रघुवंशी ने 30 रन जोड़े।

बेंगलुरु के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की। क्रुणाल पंड्या ने 3 विकेट लिए, जबकि जोश हेजलवुड को 2 विकेट मिले। यश दयाल, रसिख सलाम और सुयश शर्मा को एक-एक विकेट मिला।

लगातार चार हार के बाद आरसीबी ने केकेआर को तीन साल बाद हराते हुए टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की।