रिफाइनरी 31 दिसंबर 2024 से शुरू करेगी कमर्शियल प्रोडक्शन,सीएम गहलोत ने एचपीसीएल के साथ की हुई बैठक,2583 करोड़ हिस्सा राशि मंजूर की

Rajasthan Rajasthan-Others

बाड़मेर:-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि राजस्थान की रिफाइनरी 31 दिसंबर 2024 को अपना कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू कर देगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अपने हिस्से की राशि 2582 करोड रुपए मंजूर कर दिया है। उन्होंने रिफाइनरी के चल रहे काम पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि यह तय समय पर शुरू हो जाएगी ऐसा मैं मानता हूं।

शुक्रवार को पचपदरा में रिफाइनरी का अवलोकन और  रिव्यू बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अगर समय रहते हुए रिफाइनरी का काम किया गया होता तो आज रिफाइन की कीमत बढ़कर 72 हजार  572 करोड़ तक नहीं पहुंच सकती थी। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी का 90 प्रतिशत काम हो चुका है और पेट्रो केमिकल का काम 64 प्रतिशतलगभग हुआ है। 

उन्होंने कहा कि वैसे तो रिफाइनरी में राज सरकार की हिस्सेदारी नहीं होनी चाहिए इसके बावजूद भी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है और हमने समय रहते हुए अपना पैसा दे दिया है। केंद्र सरकार को इस कार्य में गति लानी चाहिए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी इस कार्य में और ध्यान देगी।

वन मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि सीएसआर का पैसे का सही उपयोग नहीं हो रहा है ऐसे में स्थानीय विधायकों के साथ मिलकर एचपीसीएल के अधिकारियों को बात करनी चाहिए।सीएम गहलोत की रिमूव बैठक में विधायक हरीश चौधरी ने सीएसआर का पैसा यहां के स्थानीय गांव के विकास में लगाए जाने की मांग की। सीएम गहलोत ने रिफाइनरी के कार्य का रिव्यू किया। इस दौरान खान और पेट्रोलियम मंत्री प्रमोद जैन, वन मंत्री हेमाराम चौधरी, विधायक हरीश चौधरी, मदन प्रजापतऔर मुख्यमंत्री के प्रमुख शासन सचिव कुलदीप राका मौजूद रहे।