चिकित्सा विभाग और रेजिडेंट डॉक्टर्स की वार्ता में नहीं निकला कोई हल, कार्य का बहिष्कार अभी भी जारी है, रेजिडेंट डॉक्टर्स सरकार की बांड पालिसी के विरुद्ध है, उनका कहना है कि सरकार ने बिना तैयारी के ये पालिसी लागु कर दी है जिसके कारण उनको PG कोर्सेज पास कर लेने कि बावजूद बिना सैलरी कि काम करना पड रहा है। डॉक्टर्स ने कहा कि वो ICU , ट्रॉमा सेंटर में अपनी सेवाएं देते रहेंगे, उन्होंने केवल रूटीन वर्क का बहिष्कार किया है।
IPD और OPD सेवाएं इससे प्रभावित हुई है। कुछ जगहों पर सीनियर डॉक्टर्स ने कि मदद से काम को सुचारु रूप से जारी रखने के प्रयास किये गए है।