जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने I.N.D.I.A गठबंधन को खत्म करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद इसकी कोई बैठक नहीं हुई है। दूसरी ओर, फारूक अब्दुल्ला ने इसे स्थायी बताया।
दिल्ली चुनाव में AAP को सपा, तृणमूल और शिवसेना UBT का समर्थन मिला है, जबकि कांग्रेस अकेली पड़ गई है। अरविंद केजरीवाल ने इसे BJP और AAP का मुकाबला बताया। ममता बनर्जी ने गठबंधन के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए नेतृत्व संभालने की इच्छा जताई।