रोडवेज में सीनियर citizens को किराए में मिलेगी 50 प्रतिशत छूट, आज रात 12 बजे से मिलने लगेगी रियायत, रोडवेज ने जारी किए आदेश

Jaipur Rajasthan

जयपुर : राजस्थान रोडवेज की सभी श्रेणियों की बसों में अब महिलाओं के बाद बुजुर्गों को भी किराए में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। बुजुर्गों को यह छूट आज रात 12 बजे से मिलने लगेगी। बजट घोषणा की अनुपालना में रोडवेज प्रबंधन ने आज इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

दरअसल, राज्य सरकार ने बजट (लेखा-अनुदान मांग) में बुर्जुर्गों को रोडवेज में 50 प्रतिशत किराए में छूट देने की घोषणा की थी। बुजुर्गों को रोडवेज बसों में अभी तक 30 प्रतिशत किराए में छूट मिल रही थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है।

इस आदेश के बाद रोडवेज में महिलाओं के बाद बुजुर्ग ऐसा दूसरा वर्ग होगा, जिसे 50 प्रतिशत छूट मिलेगी। अभी तक रोडवेज में केवल महिलाओं को ही किराए में 50 प्रतिशत छूट मिल रही थी। यह छूट 60 साल से 80 साल के बुजुर्गों को मिलेगी।

रूट पर निकल चुकी बसों में नहीं मिलेगी फिलहाल छूट
रोडवेज प्रबंधन के आदेश के बाद आज रात 12 बजे से ही रोडवेज बस स्टैण्ड के टिकट काउंटर, आरएसआरटीसी के मोबाइल ऐप और रात 12 बजे बाद चलने वाली बसों में बुर्जुर्गों को किराए में 50 प्रतिशत की छूट मिलने लगेगी। लेकिन जो बसें पहले से ही रूट पर हैं। उनमें फिलहाल आज रात 12 बजे से यह छूट नहीं मिल पाएगी।