‘माय भारत राजस्थान’ की गतिविधियों की समीक्षा और पौधारोपण के साथ सचिव डॉ. पल्लवी जैन गोविल का सफल जयपुर दौरा

Jaipur Rajasthan Sports

युवा कार्यक्रम विभाग, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय , भारत सरकार की सचिव डॉ. पल्लवी जैन गोविल ने अपने दो दिवसीय जयपुर दौरे के दौरान सवाई मानसिंह स्टेडियम के सभागार में माय भारत राजस्थान के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में राजस्थान के शासन सचिव नीरज के. पवन भी उपस्थित रहे।

माय भारत राजस्थान के राज्य निदेशक कृष्ण लाल पारचा ने बताया कि इस अवसर पर स्थानीय स्वयंसेवकों ने पारंपरिक तरीके से सचिव महोदया का स्वागत किया। बैठक में माय भारत राजस्थान ने पिछले वित्तीय वर्ष की अपनी गतिविधियों, कार्यवाही और अब तक की उपलब्धियों पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। डॉ. गोविल ने प्रस्तुति की सराहना की और अधिकारियों द्वारा माय भारत संबंधी उठाए गए विभिन्न मुद्दों पर परिचर्चा कर उनका मार्गदर्शन किया।

जैन ने कहा कि “समन्वित प्रयासों से युवा गतिविधियों का बेहतरीन संचालन किया जा सकता है।” बैठक में विभागीय अधिकारियों द्वारा माय भारत के संचालन संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव भी रखे गए।

इस दौरे को यादगार बनाने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाने के लिए, डॉ. गोविल ने “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत एसएमएस स्टेडियम प्रांगण में पौधारोपण भी किया।

इस पूरे आयोजन के दौरान अवर सचिव राजीव कुमार सिंह, ए. एस. कबीर, एन. एस. एस. निदेशालय, दिल्ली, माय भारत राजस्थान के अधिकारी और स्थानीय स्वयंसेवक उपस्थित थे। यह दौरा राजस्थान में युवा विकास कार्यक्रमों को और गति देने तथा माय भारत की गतिविधियों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।