सलमान खान की सुरक्षा में चूक, गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसा संदिग्ध युवक, पुलिस कर रही पूछताछ

Entertainment Front-Page National

मुंबई : मुंबई में सुपरस्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में सुरक्षा में फिर से चूक हुई है । बताया जा रहा है कि 20 मई की शाम करीब 7:15 बजे, एक संदिग्ध युवक बिल्डिंग परिसर में घुस गया, जिसे बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

पकड़े गए युवक की पहचान जितेन्द्र कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो छत्तीसगढ़ का निवासी है। पुलिस के अनुसार, वो अपार्टमेंट के बाहर घूम रहा था और जब पुलिस ने उसे हटाया, तो उसने गुस्से में अपना मोबाइल तोड़ दिया। इसके कुछ देर बाद वो कार के पीछे छिपकर बिल्डिंग के अंदर दाखिल हो गया।

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक की मानसिक स्थिति कैसी है और उसका कोई आपराधिक इरादा था या नहीं।