शरद पवार बोले-न टायर्ड हूं,न रिटायर्ड हूं:पार्टी में फूट के बाद राज्य के दौरे पर निकले;नासिक में आज पहली रैली करेंगे

Front-Page National

मुंबई:-नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) में दरार के बाद पार्टी अध्यक्ष शरद पवार राज्य के दौरे पर निकल गए हैं। पवार शनिवार को नासिक के येवला में जनसभा करेंगे। नासिक निकलने से पहले पवार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे न तो टायर्ड (थके हुए) हैं और न ही रिटायर्ड हैं।

उनके भतीजे और NCP के बागी गुट के नेता अजित पवार ने दो दिन पहले कहा था कि साहेब की उम्र हो गई है, अब उन्हें रिटायरमेंट लेकर हमें आशीर्वाद देना चाहिए। पवार ने तब कहा था, ‘मैं पार्टी को फिर से खड़ा करके दिखाऊंगा। मैं एक बार फिर से पूरे महाराष्ट्र का दौरा करूंगा।

पार्टी को फिर से बनाएंगे शरद पवार
NCP नेता जीतेंद्र अव्हाण ने कहा कि शरद पवार लोगों से मिलेंगे और पार्टी को फिर से बनाएंगे। हम लोग उनके साथ खड़े हैं। पार्टी के प्रवक्ता महेश तापसे ने बताया कि रास्ते में ठाणे, भिवंडी, इगतपुरी समेत कई जगहों पर शरद पवार का स्वागत किया जाएगा।

पार्टी ने बताया है कि शरद पवार येवला के बाद कहां जाएंगे, यह मानसून के हिसाब से तय होगा। दरअसल, पहले वे नासिक के साथ धुले और जलगांव भी जाने वाले थे, लेकिन इन दोनों जिलों में बारिश के यलो अलर्ट के चलते फैसला टाला गया। पवार के आगे के दौरे भी मानसून के हिसाब से तय होंगे।

शरद बोले- मैं पार्टी का अध्यक्ष, ​​​उम्र से फर्क नहीं पड़ता
दिल्ली में गुरुवार को NCP की कार्यकारिणी की बैठक के बाद शरद पवार ने कहा- ‘पार्टी का अध्यक्ष मैं हूं। कौन क्या कह रहा है मुझे नहीं पता। किसी और के कुछ कहने की अहमियत नहीं। उनके दावों में कोई सच्चाई नहीं है।’

पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न के मुद्दे पर NCP चुनाव आयोग से संपर्क करेगी। जब पवार से रिटायरमेंट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ’82 हो या 92, उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं पार्टी को फिर से खड़ा करूंगा।’

शरद ने कहा था- महाराष्ट्र में घूमकर जनमत बनाएंगे
2 जुलाई को अजित पवार की बगावत के बाद शरद पवार ने कहा था- ‘ये पार्टी मैंने बनाई थी। पार्टी के कार्यकर्ताओं पर मुझे पूरा विश्वास है। मैं महाराष्ट्र में घूमकर कार्यकर्ताओं को एकजुट करूंगा। उसके बाद लोगों के बीच जाकर जनमत बनाऊंगा। दोबारा संगठन बनाना यह मेरा काम होगा और मैं यह कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर करूंगा। पार्टी की भूमिका आगे क्या होगी, ये पार्टी के नेताओं से बात करके बताऊंगा। लोगों का समर्थन आपको है कि नहीं यह ज्यादा जरूरी है। मुझे भरोसा है कि हम लोगों के पास जाएंगे तो वो हमारे साथ आएंगे।