महाकुंभ में अब तक 48.29 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

Front-Page Maha Kumbh Prayagraj 2025 National

प्रयागराज में जारी महाकुंभ का मंगलवार को 32वां दिन है। सुबह 10 बजे तक 27.30 लाख श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके थे। 13 जनवरी से अब तक कुल 48.29 करोड़ से अधिक लोग महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में शहर और आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने परिवार के साथ संगम पहुंच सकते हैं।

भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने 15 फरवरी तक कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद करने का फैसला लिया है, हालांकि पढ़ाई ऑनलाइन जारी रहेगी। इस बीच, आज से ICSE और CISE बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू हो रही हैं। अगर जाम में फंसने के कारण किसी छात्र की परीक्षा छूट जाती है, तो बोर्ड उसे दोबारा परीक्षा देने का मौका देगा।

राजनीतिक हस्तियां भी पहुंचीं

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राज्यपाल रामेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह समेत कई विधायक महाकुंभ पहुंचे हैं। कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी संगम पहुंचे और स्नान किया। प्रशासन ने घोषणा की है कि आज से ऑटो रिक्शा संगम तक जा सकेंगे।

भीड़ के कारण यात्रियों को परेशानी

सोमवार को माघ पूर्णिमा स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु घर लौटने के लिए स्टेशन और बस अड्डों पर पहुंच गए। देर रात तक स्टेशन और बस अड्डे यात्रियों से भरे रहे। कई लोग रातभर बस और ट्रेनों के इंतजार में भटकते रहे, जबकि कुछ ने रैन बसेरों में आराम किया।

रेलवे की तैयारियों का निरीक्षण

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड के वॉर रूम से ट्रेनों की निगरानी की और रात 9 बजे अचानक निरीक्षण पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि महाकुंभ के श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं दी जाएं और स्पेशल ट्रेनों का संचालन सुचारु रूप से किया जाए।