वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में साउथ अफ्रीका ने कप्तान टेम्बा बावुमा और ऐडन मार्करम की शानदार पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में जोरदार वापसी की है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 282 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट पर 213 रन बना लिए हैं। उसे जीत के लिए अब सिर्फ 69 रनों की दरकार है।
मार्करम 102* और बावुमा 65* रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अब तक 232 गेंदों में 143 रनों की अटूट साझेदारी की है। इससे पहले रायन रिकेल्टन 6 और वियान मुल्डर 27 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हुए।
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी 144/8 से आगे खेलते हुए 207 रन पर समाप्त की। मिचेल स्टार्क ने नाबाद 58 रन बनाए, जबकि एलेक्स कैरी ने 43 और मार्नस लाबुशेन ने 22 रन जोड़े। साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने 4 और लुंगी एनगिडी ने 3 विकेट झटके।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 212 और साउथ अफ्रीका ने 138 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 74 रनों की बढ़त मिली थी।
मौसम ने अफ्रीकी बल्लेबाजों का साथ दिया
लॉर्ड्स में पहले दो दिन बादल छाए रहे और हवा के चलते गेंद को स्विंग मिलने से बल्लेबाजों को मुश्किलें हुईं। तीसरे दिन मौसम साफ रहा और धूप खिलने से स्विंग कम हुई, जिससे बल्लेबाजी अपेक्षाकृत आसान हो गई। इसका फायदा अफ्रीकी बल्लेबाजों ने बखूबी उठाया।