एक्स्ट्रा टाइम में गोल कर नॉकआउट में पहुंचा साउथ कोरिया:पुर्तगाल को रोमांचक मुकाबले में हराया; ही-चैन ने दागा डिसाइडर

FIFA - World Cup 2022 Sports

अर रयान :- फीफा वर्ल्ड कप 2022 में साउथ कोरिया ने रोमांचक मुकाबले में पुर्तगाल को 2-1 से हरा दिया। कोरिया के ह्वांग ही-चान ने 90+1वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस गोल के साथ ही कोरिया मैच जीत गया और वह ग्रुप H से प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बनी। पुर्तगाल ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया था।

ग्रुप H के एक अन्य मैच में उरुग्वे ने घाना को 2-0 से हरा दिया। लेकिन, इस जीत के बाद भी उरुग्वे ग्रुप में तीसरे नंबर पर रहकर क्वालीफाई नहीं कर सका। घाना की टीम ग्रुप में चौथे स्थान पर रहकर टूर्नामेंट से बाहर हुई।

5वें मिनट में पुर्तगाल ने दागा गोल
मैच शुरू होने के 5वें मिनट में ही पुर्तगाल के स्ट्राइकर रिचार्डो होर्टा ने गोल दाग दिया। साथी खिलाड़ी डी डलोट बॉल को कोरिया के पेनाल्टी बॉक्स की ओर ले गए। उन्होंने बॉक्स के करीब ही टीम के स्ट्राइकर रिकार्डो होर्टा को पास दिया। रिकार्डो ने बॉल पर कंट्रोल बनाया और बॉल को नेट में पहुंचा दिया।

27वें मिनट में बराबरी
फर्स्ट हाफ के शुरुआती मिनट में गोल खाने के बाद कोरिया ने 27वें मिनट में बराबरी का गोल दागा। उनके लिए 19 नंबर की जर्सी पहने डिफेंडर किम यंग-ग्वोन ने स्कोर किया। पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो बॉल को अपने कॉर्नर से क्लीयर नहीं कर पाए। उन्होंने शॉट मारा, लेकिन यंग-ग्वोन के पास चली गई। ग्वोन ने यहां कोई गलती नहीं की और बराबरी का गोल दाग दिया।

एक्स्ट्रा टाइम में आया डिसाइडर
27वें मिनट में स्कोर लाइन बराबर होने के बाद 90 मिनट तक मैच में कोई गोल नहीं आया। असिस्टेंट रेफरी ने 6 मिनट में इंजरी टाइम जोड़ा। इंजरी टाइम के बाद 90+1वें मिनट में कोरिया के ह्युंग सन बॉल को पुर्तगाल के पेनाल्टी बॉक्स की ओर ले गए। उन्होंने विपक्षी डिफेंडर्स को छकाते हुए टीम के स्ट्राइकर ह्वांग ही-चैन को बॉल दी। ही-चैन ने यहां कोई गलती नहीं की और बॉल को नेट में पहुंचा कर साउथ कोरिया को मैच जीता दिया।

कांटे की टक्कर में पुर्तगाल था आगे
ग्रुप H में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर का मुकाबला हुआ। दोनों ही टीमों ने मैच में एक बराबर 13 शॉट मारे, जिनमें से 6 टारगेट पर रहे। साउथ कोरिया इनमें से 2 को गोल में कन्वर्ट कर सका, वहीं पुर्तगाल का एक ही शॉट गोल में बदल सका। इस दौरान पुर्तगाल के पास मैच में 62% टाइम बॉल पॉजेशन था। उन्होंने 5 कॉर्नर भी लिए, वहीं कोरिया को एक ही कॉर्नर मिला।

उरुग्वे के भी 4 ही पॉइंट थे
साउथ कोरिया को नॉकआउट राउंड में क्वालीफाई करने के लिए किसी भी हाल में मैच जीतना था। साथ ही उन्हें चाहिए था कि उरुग्वे 2 गोल से ज्यादा के अंतर से न जीते। ऐसा ही हुआ भी, उरुग्वे ने घाना को 2-0 से हराया। वहीं, साउथ कोरिया भी एक गोल के अंतर से अपना मैच जीत गया।

पॉइंट्स टेबल में दोनों ही टीमों के 4-4 पॉइंट थे। लेकिन, बेहतर फेयर प्ले के चलते साउथ कोरिया अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर गया। दरअसल, टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज के दौरान साउथ कोरिया को उरुग्वे टीम के मुकाबले कम यलो कार्ड मिले थे। इसीलिए वह पॉइंट्स टेबल में उरुग्वे से ऊपर दूसरे स्थान पर रहकर क्वालीफाई कर गया।

अब देखें दोनों टीमों का स्टार्टिंग इलेवन…

दक्षिण कोरिया: किम सेउंग ग्यू (गोलकीपर) किम जिन सु, किम यंग ग्वोन, क्वोन क्यूंग वोन, किम मून ह्वान, जंग वू यंग, ह्वांग इन बीओम, ली कांग इन, ली जे सुंग, सोन ह्यूंग मिन (कप्तान) और चो गुए सुंग।

पुर्तगाल: डिएगो कोस्टा (गोलकीपर) डिएगो डालोट, एंटोनियो सिल्वा, पेपे, जोआओ कंसेलो, रुबेन नेवेस, माथियस नूनेस, रिकार्डो होर्ता, जोआओ रियो, वितिन्हा और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (कप्तान)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *