स्पाइस जेट की क्रू मेंबर ने ASI को थप्पड़ मारा:जयपुर एयरपोर्ट पर जांच के लिए कहा तो भड़की;एयरलाइंस का बयान-ड्यूटी के बाद घर मिलने बुलाया

Jaipur Rajasthan

जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की क्रू मेंबर ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के ASI को थप्पड़ मार दिया। घटना गुरुवार सुबह 4 बजे की है। क्रू मेंबर एयरपोर्ट पहुंची थी। आरोप है कि इस दौरान उसने बिना जांच के अंदर घुसने की कोशिश की। इस पर ASI ने उसे रोका और स्क्रीनिंग कराने के लिए कहा।

क्रू मेंबर ने महिला स्टाफ नहीं होने का हवाला देकर मना कर दिया। ASI ने महिला स्टाफ बुलाने की बात कही तो वह भड़क गई और बहस करने लगी। महिला स्टाफ पहुंचती, इससे पहले ही उसने ASI को थप्पड़ मार दिया।

उधर, इस मामले में स्पाइस जेट का भी बयान आया है। स्पाइसजेट ने कहा कि CISF जवान ने फीमेल स्टाफ के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और ड्यूटी के बाद उसके घर पर मिलने आने के लिए कहा।

फुल स्क्रीनिंग को लेकर भड़की, बिना जांच के अंदर घुसने की कोशिश की
एयरपोर्ट थानाधिकारी मोतीलाल ने बताया- एएसआई गिरिराज प्रसाद ने स्पाइस जेट की क्रू मेंबर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। ASI ने रिपोर्ट में बताया- क्रू मेंबर की बैक ऑफिस में ड्यूटी है। वह सुबह 4 बजे एयरपोर्ट पर पहुंची थी। इस दौरान उनकी भी ड्यूटी एयरपोर्ट पर थी।

उन्होंने बताया, ‘क्रू मेंबर ने बिना सिक्योरिटी जांच के अंदर घुसने की कोशिश की। इस पर उन्होंने उसे रोक दिया और स्क्रीनिंग कराने के लिए कहा। क्रू मेंबर ने महिला स्टाफ नहीं होने का हवाला दिया और स्क्रीनिंग के लिए मना कर दिया।’

जब उसने महिला स्टाफ नहीं होने की बात की तो गिरिराज ने एयरपोर्ट कंट्रोल के अधिकारियों को वायरलेस पर मैसेज भेजकर महिला स्टाफ बुलाने को कहा। इसी बीच क्रू मेंबर भड़क गई और बहस करने लगी। दोनों के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं होने लगी। महिला स्टाफ पहुंचती इससे पहले ही क्रू मेंबर ने उनको थप्पड़ मार दिया।

परमिशन मिलने के बाद दर्ज करवाया मामला
ये पूरा घटनाक्रम सुबह 11 बजे तक चला। ASI गिरिराज प्रसाद को थप्पड़ मारने के बाद एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर हंगामा हो गया। सीआईएसएफ के अन्य जवान और अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

स्पाइस जेट का स्टाफ भी मौके पर आ गया। पूरे घटनाक्रम की जानकारी CISF के बड़े अधिकारियों को दी गई। वहां से परमिशन मिलने के बाद सुबह 11 बजे जयपुर एयरपोर्ट थाने में क्रू मेंबर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने क्रू मेंबर को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ कर रही है।

CISF जवान ने फीमेल स्टाफ के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया
इस घटना पर एयरलाइंस कंपनी स्पाइस जेट का भी बयान आया है। स्पाइसजेट ने अपने बयान में कहा है कि स्पाइस जेट फीमेल सिक्योरिटी स्टाफ के पास ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी का जारी किया हुआ वैलिड एयरपोर्ट एंट्री पास था। सीआईएसएफ जवान ने फीमेल स्टाफ के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और इसके साथ ही ड्यूटी के बाद उसके घर पर मिलने आने के लिए कहा।

स्पाइस जेट महिला स्टाफ के साथ हुए यौन उत्पीड़न के केस में कानूनी कार्रवाई कर रही है और इस संबंध में स्थानीय पुलिस से भी बात की है। स्पाइस जेट ने कहा कि हम अपनी फीमेल स्टाफ के साथ खड़े हैं और उसकी पूरी मदद करेंगे।