मणिपुर की घटना को लेकर सुप्रीम कोर्ट गंभीर,सरकार से क्या कार्रवाई करें नहीं तो कोर्ट करेगा कार्रवाई

National

दिल्ली:-सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर  की राजधानी इंफाल से 35 किलोमीटर दूर काम कांगपोकपी जिले में 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर  घुमाने की 4 मई की घटना को अत्यंत गंभीर माना है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वीडियो देखकर हम बहुत परेशान हुए हैं और सरकार को वक्त देते हैं कि वह कदम उठाए। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट करते हुए कहा अगर वहां कुछ नहीं हुआ तो फिर सुप्रीम कोर्ट कार्रवाई करेगा।

सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद केंद्र सरकार हरकत में आई है। प्रधानमंत्री  नरेंद्र  मोदी ने भी  गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस घटना पर अपना बयान  देते हुए और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 

मणिपुर के मुख्यमंत्री वीरेंद्र सिंह ने काहे की एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और मामला किडनैपिंग गैंग रेप और हत्या का दर्ज किया है बाकी आरोपियों की तलाश तेजी से की जा रही है। आरोपियों को मौत की सजा दिलाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी।