हैदराबाद, 29 मई – थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगश्री ने मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब अपने नाम किया है। इस प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता का फिनाले इस बार भारत के हैदराबाद स्थित हाईटेक्स एग्जीबिशन सेंटर में आयोजित हुआ।
भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं नंदिनी गुप्ता ने 108 देशों की कंटेस्टेंट्स के बीच दमदार प्रदर्शन करते हुए टॉप-20 में जगह बनाई, हालांकि वह टॉप-8 में शामिल नहीं हो सकीं।
फिनाले की शुरुआत रंगारंग कल्चरल रैंप वॉक से हुई, जिसमें नंदिनी गुप्ता शो-स्टॉपर रहीं और दर्शकों का ध्यान खींचा।
मालूम हो कि मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के 72 साल के इतिहास में भारत सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाला देश है। भारत की रीता फारिया पहली मिस वर्ल्ड थीं, इसके बाद ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, डायना हेडन, युक्ता मुखी और मानुषी छिल्लर भी यह खिताब जीत चुकी हैं।