महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर देश ने दी श्रद्धांजलि

Front-Page National

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं ने राजघाट पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उनके आदर्श हमें एक विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करते हैं। मैं देश के लिए बलिदान देने वाले सभी लोगों को भी नमन करता हूं।”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गांधी जी को याद करते हुए लिखा, “सत्य, अहिंसा और सर्वधर्म समभाव के उनके विचार हमारे मार्ग को प्रकाशित करते हैं। हमें उनके आदर्शों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहना चाहिए।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गांधी जी को भारत की आत्मा बताते हुए कहा, “सत्य, अहिंसा और निडरता की ताकत बड़े से बड़े साम्राज्य को हिला सकती है। पूरा विश्व उनके विचारों से प्रेरणा लेता है।”

देशभर में कई स्थानों पर श्रद्धांजलि सभाओं और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जहां लोगों ने गांधी जी के विचारों को याद किया और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।