मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हमले के संदिग्ध शाहिद से पूछताछ के बाद साफ किया कि उसका इस केस से कोई संबंध नहीं है। पुलिस ने बताया कि अभी तक इस मामले में किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है। इससे पहले ANI ने खबर दी थी कि शाहिद पर हाउस ब्रेक के 5 केस दर्ज हैं।
सैफ पर हमला: खतरे से बाहर
लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, सैफ अली खान अब खतरे से बाहर हैं। उन्हें ICU से स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। डॉक्टर नितिन डांगे ने बताया कि सैफ की रीढ़ की हड्डी में फंसे चाकू के टुकड़े को सर्जरी के जरिए निकाला गया। हमला बुधवार देर रात उनके बांद्रा स्थित घर में हुआ था।
हमलावर ने मांगे थे 1 करोड़ रुपए
घटना के दौरान घर में मौजूद मेड ने बताया कि हमलावर ने धमकी देकर एक करोड़ रुपए की मांग की थी। सैफ के बच्चों के कमरे में यह हमला हुआ। सैफ ने हमलावर को रोकने की कोशिश की, जिसमें वे घायल हो गए।
घर की सुरक्षा पर सवाल
घटना के वक्त सैफ के घर में 6 स्टाफ मौजूद थे। हमले के बाद सैफ के बेटे इब्राहिम और सारा ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
मुंबई पुलिस की अपील
पुलिस ने इस मामले में अफवाहों से बचने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि सैफ के घर की सुरक्षा को लेकर जांच चल रही है।
सैफ-करीना का नया घर
घटना बांद्रा स्थित सैफ-करीना के नए अपार्टमेंट में हुई। इस आलीशान घर को शाही लुक दिया गया है और इसमें बच्चों के लिए अलग नर्सरी और थिएटर स्पेस भी है।
शाहरुख के घर में घुसपैठ का मामला
इस घटना से पहले, 2023 में शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ में भी दो युवकों ने दीवार फांदकर घुसपैठ की थी। पुलिस ने उन्हें पकड़कर कार्रवाई की थी।