जयपुर, 1 अप्रैल।
अपने टैलेंट और कॉन्फिडेंस से राजस्थान का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर चुके नन्हें-मुन्हों के हुनर की सरहाना की गई। स्टूडियो बिग बॉस स्टार अचीवर्स अवॉर्ड का जेएलएन मार्ग स्थित रास क्लब में शनिवार को आयोजन किया गया। इस दौरान अपनी कमर्शियल एक्ट्स, टीवी सीरियल व म्यूज़िक एलबम्स में मॉडलिंग और एक्टिंग जैसे हुनर को टीवी और फिल्मों के जरिए शोकेस कर चुके 18 बच्चों को उनके उत्तीर्ण कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भीलवाड़ा से धनिकष, जोधपुर से हेमांग, कोटा से आन्या गलाव, मिहान चांदवानी, बीकानेर से उत्पल कटारिया, दौसा से आद्विका शर्मा, अर्जुन शर्मा, अवनि शर्मा, यथार्थ जैन, सान्वी दरगानी, वेद शर्मा, प्रणय मालपानी, वीरेन पंवर, काशी कम्बोज, सौभाग्य सिंह, शाश्वत सिंह, रुषाली पॉल, भव्य सिंह की अचीवमेंट्स पर रौशनी डाली गई। इन सभी बच्चों ने स्टूडियो बिग बोस में पिछले कुछ सालों से होने वाले रैंप शो में भाग ले कर व एक्ट टू एक्शन, स्क्रीन एक्टिंग स्कूल द्वारा ट्रेनिंग लेकर छोटी उम्र में अपने कैरियर की नींव रखी।
कार्यक्रम के बारे में स्टूडियो बिग बॉस से अशोक राज सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किड्स फैशन शो व बेबी कॉन्टेस्ट का आयोजन होने जा रहा है। राजस्थान के नन्हें टैलेंट को प्रोत्साहन देने की कोशिश में हम बच्चों के पोर्टफोलियो शूट कर कैलेंडर्स तैयार करते है साथ ही रैंपवॉक मॉडलिंग की टिप्स भी देते है। वहीं एक्ट टू एक्शन, स्क्रीन एक्टिंग स्कूल के फाउंडर कृतेश अग्रवाल द्वारा एक्टिंग के गुर भी सिखाए जाएंगे। इस ट्रेनिंग में विशेष इंटरनेशनल व नेशनल मॉडल्स द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है। कार्यक्रम का आयोजन की शुरुआत में अप्रैल व मई के मध्य में दो राउंड होंगे, व ग्रैंड फिनाले 28 मई को बिड़ला सभागार में भव्य रूप से आयोजित होगा I