भारतीय क्रिकेट टीम के “अनफ़िट” खिलाड़ी “फिट “ रहने के लिए लेते हैं इन्जेक्शन : चेतन शर्मा

Front-Page National Sports

नई दिल्ली : न्यूज चैनल ZEE NEWS के खुफिया कैमरे पर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई की चयन समिति के चेयरमैन चेतन शर्मा ने आज टीम इंडिया की फिट्नस को लेकर जबरदस्त राज उगल दिए हैं । हालांकि bharat360degree इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है ।
इस में चेतन शर्मा ने बताया कि टीम इंडिया में फर्जी फिटनेस का इंजेक्शन वाला खेल कैसे खेला जा रहा है. सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच विवाद की असली वजह… चेतन शर्मा का दावा है कि “वो” कितनों को डुबाकर ले जाएगा?
माना जा रहा है कि इस खुलासे के बाद सिर्फ BCCI ही नहीं क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था ICC तक हड़कंप मचना तय है.
कैमरे पर यह शख्स ( जिसे चैनल चेतन शर्मा बताया रहा है) यह कह रहा है कि खिलाड़ी घायल होने पर इन्जेक्शन लगा कर खुद को फिट साबित करते हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि विराट कोहली और गांगुली के बीच विवाद था और विराट कोहली के निशाने पर सीधे ही सौरव गांगुली थी इसलिए कोहली ने कॉनफेरेंस में कप्तानी पर विवाद की बात कही । गांगुली को लगता था कि विराट कोहली खुद को खेल से बड़े समझने लगे थे । दोनों के बीच ego था । विराट कोहली को लगता था कि उनकी वन डे की कप्तानी गांगुली के कारण गई थी । आखिर इन्जेक्शन कैसे लेते हैं के जवाब में चेतन शर्मा यह कहते दिखाई दे रहे है कि प्लायर्स मैदान से बस में बैठ कर होटल आते हैं और अपने कमरे में चले जाते हैं , मैँ उनके पीछे कहाँ कहाँ जाऊ । उनका यह कहना था कि सब सुपर स्टार हैं और उनके एक फोन पर बड़े बड़े डॉक्टर चले आते हैं । 85% फिट होने पर भी खिलाड़ी खेलना चाहते हैं क्योंकि उनको डर है कि उनकी जगह खेलने वाला खिलाड़ी यदि बढिया खेल गया तो उनका नंबर गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *