“पीसीसी चीफ रहते किसानों के लिए किया काम ” : पायलट

Kota Politics Rajasthan Uncategorized

Kota : पूर्व पीसीसी चीफ व पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट रेलमार्ग से कोटा पहुंचे। कोटा रेलवे स्टेशन पर पायलट का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। सड़क मार्ग से झालावाड़ जाते समय मीडिया से बातचीत में पायलट ने समाजवादी नेता व यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताया। उनके जाने से एक युग की समाप्ति हुई है। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा जनता के लिए काम किया। और गरीब, किसान की आवाज को उठाया। उनके जाने से हम सब को बहुत दुख है।

राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम पर बोलते हुए पायलट ने कहा कि हम सत्ता में कार्यकर्ताओं की ताकत की वजह से आए हैं। जब मैं पीसीसी अध्यक्ष था, तब 5 साल तक किसान,गरीब के लिए काफी संघर्ष किया। हम सबका सामूहिक दायित्व है जो हमारे वर्कर, किसान, आम जनता, नौजवान है, उनकी उम्मीदों पर खरा उतरे। उसी दिशा में हम मिलकर काम कर रहे हैं, सबका देह कि 2023 के चुनाव में फिर से कांग्रेस की सरकार बनें।

कार्यकर्ताओं का शक्ति प्रदर्शन

कार्यकर्ताओं ने पायलट के समर्थन में शक्ति प्रदर्शन दिखाया। रेलवे स्टेशन पर अलग अलग गुटों में कोटा, बूंदी, बारां व आसपास के जिलों से लोग पहुंचे।स्टेशन पर ‘ हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो,सचिन पायलट जैसा हो’ के नारे लगे। शहर में कई जगह स्वागत द्वारा लगाए गए। पायलट के काफिले में बड़ी संख्या में चौपहिया वाहन थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *