जुलाई में आपके खर्च और सुविधाओं से जुड़े 6 बड़े बदलाव,जानिए क्या है असर

Business Front-Page National


रेल यात्रा महंगी, गैस सिलेंडर सस्ता और पैन कार्ड के लिए आधार अनिवार्य

जुलाई की शुरुआत के साथ आम लोगों की जिंदगी से जुड़े कई अहम बदलाव लागू हो गए हैं। इनमें रेलवे किराए में बढ़ोतरी से लेकर पैन कार्ड बनाने के नियम, आधार से लिंकिंग, और गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव शामिल हैं।

1. रेलवे सफर महंगा हुआ
रेलवे ने किराए में बढ़ोतरी की है। नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया अब प्रति किमी 1 पैसे और एसी क्लास का किराया 2 पैसे प्रति किमी बढ़ गया है। 1000 किमी की यात्रा पर अब एसी में 20 रुपये और नॉन-एसी में 10 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।

2. तत्काल टिकट के लिए आधार लिंक जरूरी
अब IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करना अनिवार्य होगा, खासकर तत्काल टिकट बुकिंग के लिए। शुरुआत के 10 मिनट तक सिर्फ वे यात्री ही टिकट बुक कर सकेंगे जिनका आधार वेरिफिकेशन पूरा है। इससे दलालों और बॉट्स की बुकिंग पर रोक लगने की उम्मीद है।

3. पैन कार्ड के लिए आधार अनिवार्य
1 जुलाई से पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड जरूरी हो गया है। आधार के बिना अब ई-पैन भी नहीं बनेगा। आयकर विभाग की वेबसाइट पर महज कुछ स्टेप्स में 10 मिनट में ई-पैन बनवाया जा सकता है।

4. UPI पेमेंट में रिसीवर का असली नाम दिखेगा
NPCI ने निर्देश दिया है कि अब UPI ट्रांजैक्शन के दौरान केवल असली रिसीवर का बैंकिंग नाम ही दिखेगा। इससे फ्रॉड और गलत खाते में पैसा ट्रांसफर होने की घटनाएं कम होंगी।

5. MG मोटर की कारें हुईं महंगी
JSW-MG मोटर इंडिया ने अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में औसतन 1.5% की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने बढ़ती लागत को वजह बताया है। इससे पहले जनवरी में भी कंपनी ने दाम बढ़ाए थे।

6. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता
आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर ₹58.50 तक सस्ता हो गया है। दिल्ली में यह अब ₹1665 में मिलेगा, जबकि पहले इसकी कीमत ₹1723.50 थी। कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी कीमतें घटी हैं।

ये बदलाव आम जनजीवन को सीधे प्रभावित करेंगे — कहीं जेब पर असर डालेंगे तो कहीं कुछ राहत भी देंगे।