आज का राशिफल 4 फरवरी 2025,मंगलवार

Jyotish Jyotish/Religion

आज का राशिफल मंगलवार,4 फरवरी 2025


मेष राशि आज थोड़ा सा आपके लिए सुधार होता हुआ दिख रहा है स्वास्थ्य में भी आज आपको राहत मिल सकती है आर्थिक समस्या भी थोड़ी-थोड़ी आपकी ठीक हो जाएगी फिर भी आज स्वास्थ्य में थोड़ा सा ध्यान रखें आज कोई शुभ समाचार भी मिलने के योगा बन रहे हैं

वृष राशि सितारे आपके पक्ष में रहेगा भाग्य का आपके साथ मिलता हुआ दिखेगा आज आपकी इनकम में भी वृद्धि होने के योग बन रहे हैं नया काम शुरू करने के लिए आज का दिन आपका अच्छा रहेगा शुभ समाचारों का भी आपके लिए संचारहोगा

मिथुन राशि समय आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा आपका महान सम्मान भी बढ़ेगा यश प्रतिष्ठा बढ़ेगी राजनीति में आपको सफलता मिल सकती है आज का दिन आपके लिए बड़ी अपॉर्चुनिटी लेकर के आ सकता है आर्थिक समस्या भी आज आपकी ठीक होगी अचानक धनलाभ होगा

कर्क राशि आज थोड़ी सी आपको राहत मिलती हुई दिख रही है समय में सुधार होगा आपका महान सम्मान भी बढ़ेगा और आज आपके घर में मेहमानों का आगमन भी हो सकता है आपका यश और वर्चस्व भी बढ़ सकता है सामाजिक दायरा भी आज आपका बढ़ेगा आर्थिक लाभ होगा

सिंह राशि आज के दिन की शुरुआत आपकी किसी धार्मिक कार्य के साथ में हो सकती है आज आपको कोई शुभ समाचार भी मिलने के योग बन रहे हैं मीडिया जगत से जुड़े हुए लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा नया कार्य भी आप कर सकते हैं और इन्वेस्ट करने के लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है

कन्या राशि समय आपके लिए प्रतिकूल बना रहेगा किसी अनहोनी की घटना होने की संभावना बन सकती है घर में क्लेश का माहौल बनेगा आपकी कड़वी वाणी से किसी को दिक्कत हो सकती है आज कार्य स्थल पर भी शांति से आपको निकालने का रहेगा

तुला राशि समय आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा सितारों का साथ आपको मिलेगा भाग्य भी आपका अच्छा रहेगा आपके लिए कोई बड़ा कार्यक्रम भी बन सकता है घर में भी आज खुशी का माहौल रहेगा शत्रुओं पर विजय आज मिल सकतीहै

वृश्चिक राशि आज थोड़ी सी आपको राहत मिलती हुई दिख रही है जरूरी कार्य को करने के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा कोई बड़े डील भी आपकी हो सकती है किसी के साथ में बड़ी मीटिंग भी आज हो सकती है

धनु राशि समय आपका थोड़ा सा आज ठीक होगा कुछ राहत मिलती हुई दिख रही है स्वास्थ्य भी आज आपका ठीक हो सकता है आपका आत्मविश्वास भी आज बढ़ सकता है धन लाभ की समस्या भी आपकी ठीक हो सकती है शुभ समाचार मिलेंगे

मकर राशि समय आज का ठीक नहीं रहेगा प्रतिकूल समय बना रहेगा आपकी कार्यशैली की भी आज बुराई हो सकती है आज अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा भारी यात्रा करने से पहले आपको सोचना चाहिए

कुंभ राशि आपका पराक्रम बढ़ेगा आपका साहस बढ़ेगा आज ऊर्जा भी आपकी अच्छी रहेगी आज कुछ नया कार्य भी कर सकते हैं प्रॉपर्टी में आज आपको लाभ मिलने की संभावना बन रही है शुभ समाचारों का संचार होगा घर में वातावरण भी आज अच्छा रहेगा

मीन राशि आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा खुशनुमा माहौल बना रहेगा परिवार में भी मांगलिक कार्यक्रम का वातावरण बन सकता है विदेश यात्रा के योग भी आज बन सकते हैं बाहर से आपको धन लाभ होने की संभावना बन सकती है आज अपनी वाणी पर नियंत्रण जरूर आप रखें

ज्योतिषाचार्य पंडित बंशी लाल शास्त्री जन्म कुंडली प्रश्न कुण्डली वास्तु रत्न विशेषज्ञ मोबाइल नंबर 9314528678