मशहूर अभिनेता मुकुल देव का 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और हाल ही में उन्हें ICU में भर्ती कराया गया था। हालांकि, उनके निधन का कारण अब तक आधिकारिक रूप से सामने नहीं आया है।
फिल्म और टीवी दोनों में सक्रिय रहे मुकुल
मुकुल देव ने अपने करियर की शुरुआत 1996 में टीवी शो ‘मुमकिन’ से की थी और उसी साल सुष्मिता सेन के साथ फिल्म ‘दस्तक’ से बॉलीवुड डेब्यू किया। ‘सन ऑफ सरदार’ में टोनी सिंह संधू के किरदार ने उन्हें खास पहचान दिलाई। इसके अलावा उन्होंने ‘यमला पगला दीवाना’, ‘R…राजकुमार’, और ‘जय हो’ जैसी फिल्मों में भी काम किया।
टीवी पर वे ‘एक से बढ़कर एक’ और ‘फियर फैक्टर इंडिया’ जैसे शोज़ में नजर आए। उन्होंने हिंदी के अलावा पंजाबी, मलयालम, कन्नड़, तेलुगु और बंगाली फिल्मों में भी अभिनय किया।
2022 में अंतिम बार पर्दे पर दिखे थे मुकुल
मुकुल देव को आखिरी बार 2022 में फिल्म ‘अंत द एंड’ में देखा गया था, जबकि टीवी पर 2018 में ’21 सरफरोश’ में और ओटीटी पर 2020 की वेब सीरीज ‘स्टेट ऑफ सीज: 26/11’ में नजर आए थे।
राहुल देव ने दी जानकारी, सितारों ने जताया शोक
मुकुल देव के बड़े भाई और अभिनेता राहुल देव ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि मुकुल ने बीती रात नई दिल्ली में अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार 24 मई को शाम 5 बजे दयानंद मुक्ति धाम में किया जाएगा।
अभिनेता मुकेश ऋषि, विंदु दारा सिंह, दीपशिखा नागपाल और मनोज बाजपेयी ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया। मनोज बाजपेयी ने उन्हें “आत्मा से भाई” बताते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, “वो बहुत जल्दी चले गए।”
सिनेमा जगत ने खोया एक बहुमुखी कलाकार
मुकुल देव के निधन से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उनके प्रशंसकों और साथियों ने उन्हें एक प्रतिभाशाली, संवेदनशील और गर्मजोशी से भरपूर कलाकार के रूप में याद किया है।

