गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में बीजेपी का तीसरा संकल्प पत्र जारी किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए कहा, “मैंने अपने जीवन में केजरीवाल जैसा झूठा व्यक्ति नहीं देखा। अभी कुंभ चल रहा है, केजरीवाल वहां डुबकी लगाएं तो उनके झूठ बोलने के पाप कट जाएंगे।”
शाह ने AAP सरकार पर घोटालों के आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल ने न केवल स्कूलों और अस्पतालों बल्कि मंदिरों और गुरुद्वारों तक को ठेके पर दे दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने हजारों करोड़ रुपये का घोटाला किया और हर चुनाव में झूठे वादे किए।
बीजेपी का संकल्प पत्र
अमित शाह ने बताया कि बीजेपी ने 1.8 लाख लोगों से सुझाव लेकर यह संकल्प पत्र तैयार किया है। उन्होंने कहा, “हम चुनाव को गंभीरता से लेते हैं और कोरे वादे नहीं करते। यह संकल्प पत्र दिल्ली की जरूरतों और बजट को ध्यान में रखकर बनाया गया है।”
केजरीवाल सरकार पर आरोप
- शीश महल का मुद्दा
शाह ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने चार बंगले मिलाकर “शीश महल” बनाया और 51 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए। उन्होंने कहा कि AAP सरकार के पास न तो वादे पूरे करने का उत्साह है और न ही संकल्प। - मोहल्ला क्लिनिक पर सवाल
उन्होंने मोहल्ला क्लिनिक को “घोटाले का माध्यम” बताते हुए कहा कि वहां न तो ऑपरेशन की सुविधा है और न ही विशेषज्ञ डॉक्टर। - करप्शन के आरोप
शाह ने कहा कि AAP के मंत्री भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल गए हैं। बेल मिलने को क्लीन चिट बताने पर उन्होंने कहा, “बेल का मतलब आरोपों से बरी होना नहीं है।” - विज्ञापनों पर खर्च
शाह ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने विज्ञापनों पर इतना खर्च किया कि दिल्ली के पास कूड़ा उठाने के पैसे भी नहीं बचे।
AAP का पलटवार
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि वह अपने संकल्प पत्र में अपना विजन और प्लान साफ करें और AAP के विजन को कॉपी न करें।
अमित शाह का वादा
गृहमंत्री ने कहा कि अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी तो AAP की योजनाएं बंद नहीं की जाएंगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी की संस्कृति वादे करने की नहीं, बल्कि काम करने की है।