अमूल ने 700 से अधिक उत्पादों के दाम घटाए,22 सितंबर से लागू होंगे नए दाम

Breaking-News Business Front-Page National

दुग्ध उत्पाद बनाने वाली दिग्गज कंपनी अमूल ने अपने 700 से ज्यादा उत्पादों की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। इनमें घी, मक्खन, चीज, आइसक्रीम, पनीर और कई अन्य उत्पाद शामिल हैं। नए दाम 22 सितंबर 2025 से लागू होंगे।

अमूल ने यह फैसला हाल ही में जीएसटी स्लैब में किए गए बदलाव के बाद लिया है। कंपनी का कहना है कि कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा।

नई कीमतें इस प्रकार हैं:

  • एक लीटर अमूल घी 40 रुपये सस्ता होकर अब 610 रुपये का मिलेगा।
  • 100 ग्राम मक्खन का पैक 62 रुपये की जगह 58 रुपये का होगा।
  • एक किलो चीज ब्लॉक 545 रुपये का मिलेगा, जो पहले 575 रुपये था।
  • 200 ग्राम फ्रोजन पनीर पैक 99 रुपये से घटकर 95 रुपये का होगा।
  • आइसक्रीम, चॉकलेट, बेकरी उत्पाद, फ्रोजन स्नैक्स, माल्ट ड्रिंक्स समेत कई आइटम्स के दाम भी घटाए गए हैं।

हालांकि, पाउच वाला दूध सस्ता नहीं होगा क्योंकि इस पर पहले से ही जीएसटी शून्य है।

अमूल से पहले मदर डेयरी ने भी 16 सितंबर को अपने डेयरी उत्पादों की कीमतों में कटौती की थी।

नई जीएसटी व्यवस्था के तहत अब केवल दो स्लैब – 5% और 18% रहेंगे। रोजमर्रा की जरूरत की कई चीजें जैसे दूध, रोटी, पराठा, छेना, साबुन, शैंपू टैक्स फ्री या सस्ती हो जाएंगी। वहीं, तंबाकू उत्पादों और लग्जरी वस्तुओं पर टैक्स बढ़कर 40% कर दिया गया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि 33 जीवन रक्षक दवाएं और गंभीर बीमारियों की दवाएं भी अब टैक्स फ्री होंगी।