अंता, 5 नवम्बर। अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने सोमवार को क्षेत्र के भेरुपुरा, कोटड़ी सुंडा, रारोती खेडली और कोयला ग्राम में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि “हर बूथ पर कमल खिलाकर ‘विकसित राजस्थान, विकसित अंता’ के संकल्प को साकार करें।”
डॉ. बैरवा ने कहा कि जनता का जोश और उत्साह इस बात का प्रमाण है कि अंता उपचुनाव में भाजपा को भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा, “लहर प्रबल है, चारों ओर केवल कमल ही कमल नजर आ रहा है।”
इस दौरान बारां-अटरू विधायक राधेश्याम बैरवा, देवली-उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर, बैरवा महासभा के जिलाध्यक्ष जगदीश सहित कई जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जनसंपर्क के बाद डॉ. बैरवा ने ग्राम कोयला में जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया और स्थानीय मिठाई जलेबी का स्वाद लेते हुए आत्मीय बातचीत की।

