BJP कार्यकारिणी की बैठक आज, 12 राज्यों के CM, 35 केंद्रीय मंत्री और PM मोदी रहेंगे मौजूद, इन मुद्दों पर होगी बात

Front-Page National Politics

New Delhi : भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज सोमवार 16 जनवरी से राजधानी दिल्ली में शुरू होने जा रही है। इस बैठक में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। भाजपा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दो दिवसीय है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। इस बैठक से पहले पीएम मोदी का एक रोड-शो भी निकाला जाएगा। पीएम मोदी के रोड-शो को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। जिसके अनुसार आज दिल्ली में कई रास्ते बंद रहेंगे। कई रास्तों पर आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। सोमवार का दिन और पीएम मोदी का रोड-शो होने के कारण दिल्ली के रास्तों पर आज ट्रैफिक की समस्या देखने को मिल सकती है। इधर बीजेपी की इस अहम मीटिंग में इस साल होने वाले चुनावों पर चर्चा होने की बात सामने आई है।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू होने से पहले पटेल चौक से बैठक स्थल एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर तक रोड शो करेंगे। बैठक मंगलवार शाम 4 बजे तक समाप्त हो जाएगी। भाजपा की यह इस साल की पहली बड़ी बैठक है। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल के विस्तार का समर्थन करने और विधानसभा और आम चुनावों के लिए रणनीति पर विचार-विमर्श करने की उम्मीद है।

भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि कार्यकारिणी में देश के सामने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। तावड़े ने रविवार को कहा, बैठक में राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *