बजट सत्र का आगाज,राष्ट्रपति ने सरकार की योजनाओं की सराहना की

Front-Page National

18वीं लोकसभा के बजट सत्र का पहला दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ पर दुख जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति ने केंद्र सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है, छोटे कारोबारियों के लिए लोन की सीमा दोगुनी की गई है और जल्द ही तीन करोड़ नए घरों का लक्ष्य पूरा होगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार तेज गति से फैसले लागू कर रही है और महिलाओं, किसानों व युवाओं को प्राथमिकता दी जा रही है।

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि इस सत्र में कई ऐतिहासिक बिल पेश किए जाएंगे, खासकर महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण से जुड़े फैसले लिए जाएंगे। उन्होंने ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ के मंत्र पर जोर दिया।

बजट सत्र के दूसरे दिन, 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल और 18वीं लोकसभा का पहला बजट पेश करेंगी। उनके लिए यह लगातार आठवां बजट होगा।