दिल्ली में विधानसभा चुनाव सिंगल फेज में 5 फरवरी को होंगे और नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। राजधानी के 1.5 करोड़ मतदाताओं के लिए 33 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 83.49 लाख पुरुष, 79 लाख महिलाएं और 2.08 लाख नए मतदाता शामिल हैं। 100 साल से अधिक उम्र के 830 मतदाता भी इस बार चुनाव में हिस्सा लेंगे।
चुनावी प्रक्रिया को लेकर उठे सवालों पर राजीव कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि आरोप गलत हैं और प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ तय प्रोटोकॉल के तहत होती है। उन्होंने इस दौरान तीन शायरियां सुनाकर अपनी बात रखी। चुनाव आयोग के अनुसार, 18 फरवरी से पहले प्रक्रिया पूरी हो जाएगी क्योंकि मुख्य चुनाव आयुक्त उसी दिन सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
पिछले विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों के साथ बहुमत हासिल किया था, जबकि भाजपा को 8 सीटें मिली थीं। कांग्रेस उस चुनाव में खाता खोलने में नाकाम रही थी। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है।