हॉलीवुड की चर्चित फिल्म सीरीज़ ‘जुरासिक पार्क’ की नई कड़ी ‘जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ’ का पहला हिंदी प्रीमियर गुरुवार को जयपुर के प्रतिष्ठित राजमंदिर सिनेमा हॉल में आयोजित किया गया। इस खास मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे—दर्शकों के मोबाइल कवर कर फिल्म हॉल में प्रवेश की अनुमति दी गई, ताकि कोई भी फिल्म के दृश्य लीक न कर सके।
राजमंदिर सजा ‘जुरासिक थीम’ में, यूट्यूबर और डिजिटल क्रिएटर्स ने जमाया रंग
प्रीमियर शो के लिए राजमंदिर सिनेमा को जुरासिक वर्ल्ड थीम में सजाया गया। शो में यूट्यूबर आशीष चंचलानी सहित एक हजार से ज्यादा डिजिटल क्रिएटर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर शामिल हुए। आशीष ने इस मौके पर कहा, “मैं इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हूं। चाहूंगा कि अपना अगला कंटेंट जयपुर में ही शूट करूं।”
डायनासोर और रिसर्च की कहानी पर आधारित है फिल्म
फिल्म की कहानी 17 साल पहले डायनासोर पर हो रही वैज्ञानिक रिसर्च से शुरू होती है। इसके बाद एक मेडिकल टीम हार्ट की बीमारी के इलाज की खोज में डायनासोर की तलाश में निकलती है। फिल्म को भारतीय दर्शकों के लिए खासतौर पर हिंदी में डब किया गया है।
1994 में जुरासिक पार्क बनी थी पहली हिंदी डब्ड हॉलीवुड फिल्म
गौरतलब है कि साल 1994 में ‘जुरासिक पार्क’ पहली हॉलीवुड फिल्म थी जिसे हिंदी में डब किया गया था। अब 31 साल बाद, ‘जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ’ को उसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए प्रमोट किया गया है।
शहरवासियों में दिखा उत्साह, फोटो बूथ पर खिंचवाई तस्वीरें
फिल्म प्रेमियों के बीच खासा उत्साह देखा गया। राजमंदिर में बनाए गए विशेष फोटो बूथ पर दर्शकों ने फिल्म से जुड़ी थीम पर तस्वीरें भी क्लिक कराईं। शाम 7 बजे शुरू हुए इस प्रीमियर शो के लिए राजमंदिर मैनेजमेंट ने विशेष तैयारियां की थीं।