आईफा से राजस्थान के पर्यटन को मिलेगी नई ऊंचाई:-गजेंद्र सिंह शेखावत

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-राजस्थान में आयोजित हो रहे प्रतिष्ठित आईफा अवॉर्ड्स को लेकर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि यह आयोजन राज्य के पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। उन्होंने कहा, “राजस्थान शौर्य, संस्कृति और बलिदान की धरती है, और यहां आईफा जैसे भव्य आयोजन से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिसका असर आने वाले वर्षों में दिखेगा।”

शेखावत ने इस आयोजन के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का अभिनंदन करते हुए कहा कि राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहर और सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान मिलेगी।