भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम ने गुरुवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल में सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
भारत ने 339 रन के लक्ष्य को 48.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल किया। यह महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ा सफल रन चेज भी है। इससे पहले का रिकॉर्ड 330 रन का था, जो ऑस्ट्रेलिया ने ही भारत के खिलाफ बनाया था।
भारत की ओर से जेमिमा रॉड्रिग्ज ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 134 गेंदों में 127 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 14 चौके लगाए और प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 89 रन बनाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 167 रन की अहम साझेदारी की, जिसने मैच की दिशा तय कर दी।
भारत ने शुरुआती दो विकेट 59 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन जेमिमा ने धैर्य के साथ पारी संभाली और टीम को जीत दिलाई। उन्होंने दीप्ति शर्मा (24), ऋचा घोष (26) और अमनजोत कौर (15 नाबाद) के साथ भी महत्वपूर्ण साझेदारियाँ कीं।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से फीबी लिचफील्ड ने 119, एलिस पेरी ने 77 और एश्ले गार्डनर ने 63 रन बनाए। भारत के लिए श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट लिए, जबकि क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और राधा यादव को 1-1 विकेट मिला।
“जीत के बाद भावुक हुईं जेमिमा”
मैच के बाद जेमिमा रॉड्रिग्ज भावुक हो गईं और क्रीज पर बैठकर रो पड़ीं। उन्होंने कहा,
“मैं अपने माता-पिता की शुक्रगुजार हूं। मुझे मैच से ठीक 5 मिनट पहले पता चला कि मैं नंबर-3 पर बल्लेबाज़ी करूंगी। नवी मुंबई मेरे लिए बहुत खास जगह है। दर्शकों के प्यार और समर्थन ने इस जीत को यादगार बना दिया।”
भारत तीसरी बार फाइनल में
यह तीसरी बार है जब भारतीय महिला टीम विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुँची है। इससे पहले टीम 2005 और 2017 में फाइनल में पहुंची थी। अब भारत का मुकाबला 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका से होगा।
भारत की प्लेइंग इलेवन: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, अमनजोत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फीबी लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, किम गार्थ, सोफी मोलिनिक्स, अलाना किंग और मेगन शट।

