दिल्ली शराब नीति केस में PMLA कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक 6 दिन की ED रिमांड पर भेज दिया। इससे पहले 3 घंटे सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा लिया था
केजरीवाल को शुक्रवार दोपहर 2 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई दोपहर 2.15 बजे शुरू होकर शाम 5.15 बजे तक चली थी। इसके कोर्ट ने 3 घंटे बाद रात 8.34 बजे फैसला सुनाया।
ED ने 10 दिन की रिमांड मांगी थी
जांच एजेंसी ने कोर्ट में अपनी दलीलों में सीएम को इस मामले का मास्टरमाइंड बताया। ED ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली शराब नीति को बनाने में सीधे तौर पर शामिल थे। केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ED के पास सब कुछ है, तो गिरफ्तारी की जरूरत क्यों पड़ी?
ED की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) राजू ने दलीलें दीं। वकील अभिषेक मनु सिंघवी, विक्रम चौधरी और रमेश गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल का पक्ष रखा। इस बीच विपक्ष के नेताओं ने चुनाव आयोग से मुलाकात की। केजरीवाल को 21 मार्च को CM हाउस से गिरफ्तार किया गया था।
केजरीवाल ने निराश किया- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस हेगड़े
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और पूर्व सॉलिसिटर जनरल जस्टिस एन संतोष हेगड़े ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने निराश किया। 10 साल पहले इंडिया अगेंस्ट करप्शन के आंदोलन के दौरान जस्टिस हेगड़े, केजरीवाल के साथ रहे थे। जस्टिस हेगड़े ने कहा कि साफ दिखता है, जब कोई सत्ता में रहता है तो लालच हावी हो जाता है। मैंने सोचा था कि AAP साफ-सुथरा प्रशासन करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह इस बात का संकेत है कि सत्ता भ्रष्ट करती है और पूर्ण सत्ता पूरी तरह भ्रष्ट करती है।
बीजेपी को कीमत चुकानी होगी, केजरीवाल को फायदा मिलेगा- शरद पवार
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर शरद पवार बोले- एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। इसका पहला उदाहरण कांग्रेस के साथ देखने को मिला। उनका खाता फ्रीज कर दिया गया। उनके प्रचार पर पानी फेरा गया। पहले झारखंड के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया। अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है। विरोधियों की आवाज दबाने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है, मैं इसका विरोध करता हूं।
यह लोकतंत्र पर आया हुआ संकट है। केजरीवाल को गिरफ्तारी का फायदा मिलेगा और बीजेपी को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। पिछले दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी सिर्फ दो सीट जितने में कामयाब हुई थी, लेकिन आगामी चुनाव में केजरीवाल 100 फीसदी सीटें जीतेंगे। पहले उनके दो मंत्रियों को गिरफ्तार किया गया, फिर संजय सिंह और अब राज्य के प्रमुख केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया, यह सरासर गलत है।
केजरीवाल की पत्नी ने कहा- सत्ता के अंहकार में गिरफ्तार करवाया