मिर्जापुर में बड़ा रेल हादसा:कालका एक्सप्रेस से कटकर छह महिलाओं की मौत,कार्तिक पूर्णिमा मेले से लौट रहीं थीं श्रद्धालु

Breaking-News Front-Page National

मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश — बुधवार सुबह मिर्जापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसे में छह महिलाओं की मौत हो गई। सभी महिलाएं कालका एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गईं। हादसा सुबह करीब 9:30 बजे हुआ जब स्टेशन पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भारी भीड़ मौजूद थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चोपन से आई पैसेंजर ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर पहुंची थी। भीड़ अधिक होने के कारण कई श्रद्धालु प्लेटफॉर्म की ओर उतरने के बजाय दूसरी तरफ ट्रैक से निकलने लगे। इसी बीच, दूसरे ट्रैक से तेज रफ्तार में कालका एक्सप्रेस आ गई — क्योंकि उसका चुनार स्टेशन पर कोई स्टॉपेज नहीं था।

ट्रेन को आते देख अफरा-तफरी मच गई। पुरुष तो किसी तरह प्लेटफॉर्म पर चढ़ गए, लेकिन महिलाएं चढ़ नहीं पाईं और कालका एक्सप्रेस की चपेट में आ गईं। हादसे के बाद मौके का मंजर बेहद भयावह था — शवों के टुकड़े करीब 50 मीटर तक पटरियों पर बिखरे पड़े थे। पुलिस ने शवों को बैग में भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

हादसे में मिर्जापुर की पांच और सोनभद्र की एक महिला की मौत हुई है। मृतकों की पहचान सविता (28), साधना (15), शिवकुमारी (17), अंजू देवी (20), सुशीला देवी (60) और सोनभद्र निवासी कलावती देवी (50) के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कार्तिक पूर्णिमा मेले के दौरान स्टेशन पर भीड़ के बावजूद रेलवे ने सुरक्षा और प्रबंधन के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए। वहीं रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कालका एक्सप्रेस बिना रुके गुजरती है, इसलिए ट्रेन की स्पीड अधिक थी। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।