राहुल गांधी का आरोप — “बिहार में चल रहा है ऑपरेशन सरकार चोरी”, वोटर लिस्ट से नाम कटने का मुद्दा उठाया

Front-Page National Politics

पटना — बिहार में पहले चरण की 121 सीटों पर सोमवार को मतदान होना है, लेकिन मतदान से एक दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए हैं। राहुल ने आरोप लगाया है कि राज्य में “ऑपरेशन सरकार चोरी” चलाया जा रहा है, जिसके तहत बड़ी संख्या में वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से काटे जा रहे हैं।

रविवार को दिल्ली में हुई करीब 1 घंटे 20 मिनट लंबी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने मंच पर बिहार के पांच वोटरों को बुलाया। उन्होंने दावा किया कि इन सभी के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं। राहुल ने कहा, “हरियाणा में 3.5 लाख वोटर्स के नाम काटे गए थे, अब वही खेल बिहार में भी दोहराया जा रहा है। चुनाव से ठीक पहले वोटर लिस्ट बदल दी जाती है ताकि लोकतंत्र को कमजोर किया जा सके।”

प्रजेंटेशन के दौरान राहुल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के उदाहरण पेश किए। उन्होंने आरोप लगाया कि उस चुनाव में 25 लाख वोटों की चोरी हुई और एक ब्राजील की मॉडल की तस्वीर वोटर लिस्ट में 22 बार अलग-अलग नामों से दर्ज मिली।

राहुल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का एक पुराना वीडियो दिखाते हुए सवाल किया कि “सीएम ने जिस ‘व्यवस्था’ की बात की थी, वह आखिर क्या थी?” राहुल का दावा है कि चुनाव नतीजे आने के बाद सीएम ने इस व्यवस्था का ज़िक्र किया था, जिससे चुनाव की निष्पक्षता पर संदेह होता है।

उन्होंने कहा, “वोटर लिस्ट में एक महिला की फोटो 223 बार दिखाई दी। कहीं नाम स्वीटी, कहीं सीमा, तो कहीं सरस्वती था। चुनाव आयोग को बताना होगा कि एक ही तस्वीर इतनी बार कैसे आई।”

राहुल गांधी इससे पहले भी 7 अगस्त और 18 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर्नाटक और महाराष्ट्र में वोट चोरी के आरोप लगा चुके हैं। इस बार उन्होंने कहा कि “यह सिर्फ एक राज्य का मामला नहीं, बल्कि लोकतंत्र के साथ संगठित छेड़छाड़ का उदाहरण है।”