महाकुंभ पर संसद में बोले पीएम मोदी,राहुल गांधी ने जताई आपत्ति

Front-Page National

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र के दूसरे चरण के पांचवें दिन संसद में महाकुंभ का जिक्र करते हुए कहा कि इस आयोजन ने देश में एकता और राष्ट्रीय चेतना को मजबूती दी है। उन्होंने कहा, “महाकुंभ में अनेक अमृत निकले हैं और एकता का अमृत इसका पवित्र प्रसाद है। पूरे देश में आध्यात्मिक चेतना उभरी है और युवा पीढ़ी भी भाव से जुड़ी है।”

पीएम मोदी ने मॉरीशस यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि वहां गंगा तालाब में त्रिवेणी का पवित्र जल अर्पित किया गया। उन्होंने कहा, “अनेकता में एकता हमारी ताकत है और हमें इसे लगातार समृद्ध करना है।”

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री की बात का समर्थन करते हुए कहा, “कुंभ हमारी परंपरा, संस्कृति और इतिहास है, मैं इसका सम्मान करता हूं।” हालांकि उन्होंने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री ने कुंभ में जिनकी मौत हुई, उन्हें श्रद्धांजलि नहीं दी और न ही युवाओं की रोजगार की मांग पर कोई बात कही।