AIIMS के बाहर मरीजों से मिले राहुल गांधी,सरकार पर साधा निशाना

Front-Page National

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार देर रात दिल्ली के AIIMS के बाहर मरीजों और उनके परिवारों से मिले। उन्होंने मरीजों का हाल जाना और इलाज के लिए आ रही समस्याओं पर चर्चा की। सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए राहुल ने लिखा कि मरीजों को सर्दी, भूख और असुविधाओं के बीच फुटपाथ और सब-वे पर सोना पड़ रहा है। उन्होंने केंद्र और दिल्ली सरकार पर जनता के प्रति असंवेदनशीलता का आरोप लगाया।

दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने सभी 70 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी सभी 70 सीटों के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। गुरुवार को जारी छठी सूची में तिमारपुर से लोकेंद्र चौधरी और रोहतास नगर से सुरेशवती चौहान को टिकट दिया गया। इससे पहले कांग्रेस ने पांचवी सूची बुधवार देर रात जारी की थी।

कांग्रेस ने कालकाजी से अलका लांबा को मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ मैदान में उतारा है। 12 दिसंबर को जारी पहली सूची से लेकर अब तक पार्टी ने छह चरणों में उम्मीदवारों की घोषणा की है।