कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को दिल्ली के पटपड़गंज में रैली के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले किए।
राहुल गांधी ने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल राजनीति में आए थे, उनके पास छोटी सी गाड़ी थी, लेकिन अब वह ‘शीशमहल’ में रहते हैं। उन्होंने केजरीवाल पर शराब घोटाले और बीजेपी के सामने झुकने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, “जब दिल्ली में हिंसा हुई, तब केजरीवाल कहीं नजर नहीं आए। उन्होंने कहा था कि साफ राजनीति करेंगे, लेकिन सबसे बड़ा शराब घोटाला कर दिया।”
राहुल ने अपनी स्पीच में कहा कि देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। एक तरफ बीजेपी-आरएसएस है, जो नफरत और हिंसा फैला रहे हैं, और दूसरी तरफ कांग्रेस है, जो मोहब्बत और भाईचारे की बात कर रही है। उन्होंने कहा, “हमें नफरत, डर और हिंसा वाला हिंदुस्तान नहीं चाहिए। हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलते हैं।”
राहुल गांधी की प्रमुख बातें:
- मीडिया पर निशाना: राहुल ने कहा कि मीडिया महंगाई, बेरोजगारी और प्रदूषण जैसे मुद्दों को नहीं दिखाता। वे केवल नरेंद्र मोदी और अंबानी की शादियों की खबरें दिखाते हैं।
- संविधान पर खतरा: उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ने संविधान बदलने की बात कही थी। मोहन भागवत ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी नहीं मिली, जो संविधान का अपमान है।
- राम मंदिर और राष्ट्रपति: राहुल ने कहा कि राम मंदिर कार्यक्रम और नई संसद के उद्घाटन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को शामिल नहीं किया गया, जो आदिवासी समाज का अपमान है।
- अडाणी-अंबानी का मुद्दा: उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश की संपत्ति अरबपतियों के हाथों में सौंप रही है। राहुल ने कहा, “कंपनियां अडाणी की हैं, लेकिन कंट्रोल नरेंद्र मोदी का है।”
राहुल गांधी ने देशवासियों से संविधान की रक्षा के लिए एकजुट होने की अपील की और कहा कि संविधान के अनुसार हर नागरिक समान है।