IPL 2025:चेन्नई को कोलकाता से करारी हार,लगातार पांचवीं शिकस्त

Front-Page Sports TATA IPL 2025

चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी में एमएस धोनी का अनुभव भी टीम को हार से नहीं बचा सका। शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने CSK को 8 विकेट से मात दी। चेपॉक स्टेडियम में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई की टीम सिर्फ 103 रन ही बना सकी, वहीं KKR ने महज 10.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

कोलकाता की जीत के हीरो रहे सुनील नरेन, जिन्होंने गेंद से 13 रन देकर 3 विकेट लिए और फिर सिर्फ 18 गेंदों में 44 रन की तेज़ पारी खेलकर मैच एकतरफा कर दिया। गेंदबाज़ी में वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए, जबकि वैभव अरोड़ा और मोईन अली को 1-1 सफलता मिली।

चेन्नई की गिरती साख

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है। यह टीम की लगातार पांचवीं हार है। अब तक खेले गए 6 मुकाबलों में चेन्नई को सिर्फ 1 जीत मिली है और टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर खिसक गई है। दूसरी ओर, कोलकाता ने 6 में से तीसरा मैच जीतकर 6 अंकों के साथ टॉप-3 में जगह बना ली है।

चेपॉक में सबसे खराब प्रदर्शन

इस मैच में चेन्नई ने IPL में अपने होम ग्राउंड चेपॉक पर अब तक का सबसे कम स्कोर बनाया। इससे पहले टीम 2019 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 109 रन पर सिमटी थी। IPL इतिहास में चेन्नई का सबसे छोटा स्कोर 79 है, जो 2013 में मुंबई के खिलाफ ही बना था।