जयपुर, 19 अक्टूबर। बहरीन में 22 से 31 अक्टूबर तक होने वाले तीसरे यूथ एशियन गेम्स में भाग लेने के लिये भारतीय बालिका हैंडबॉल टीम शुक्रवार को बहरीन पहुँच गई है। इस टीम में राजस्थान की ममता का भी चयन हुआ है। बालिका हैंडबॉल मुक़ाबले 20 अक्टूबर से शुरू हो जायेंगे।
राजस्थान राज्य हैंडबॉल संघ के मानद सचिव यश प्रताप सिंह ने बताया कि भारतीय टीम में चयनित ममता मूलतः सीकर जिले की रहने वाली है तथा 2022 से राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से जयपुर में संचालित महिला हैंडबॉल अकादमी की खिलाड़ी है। यह पीवट की पोजीशन पर खेलती है। अकादमी में अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल प्रशिक्षक मनीषा राठौड़ इनको प्रशिक्षण देती है।
उन्होंने बताया कि ममता ने इससे पहले 2023 में यूथ एशियन चैंपियनशिप-दिल्ली तथा 2025 यूथ एशियन चैंपियनशिप-चाइना में भाग लिया था। यह उनका तीसरा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है। ममता उत्तराखंड में इस साल आयोजित नेशनल गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाली राजस्थान टीम की भी सदस्य थी।
उनके चयन पर राज्य हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष ललित कुमार कलाल, मानद सचिव यश प्रताप सिंह सहित समस्त कार्यकारिणी ने बधाई देते हुए शुभकामनाए दी।

