जयपुर के मानसरोवर इलाके में बीटू बाइपास चौराहे के पास सोमवार दोपहर सड़क अचानक धंस गई। इस घटना में बीच सड़क पर करीब 15 फीट लंबा, 5 फीट चौड़ा और 15 फीट गहरा गड्ढा बन गया। हादसे के बाद नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मरम्मत का काम शुरू करवाया।
प्राथमिक जांच में पता चला कि सड़क के नीचे बिछी सीवर लाइन डैमेज होने के कारण यह घटना हुई। बताया जा रहा है कि इस सीवर लाइन को बिछाए 40 साल से ज्यादा हो चुके हैं, और बढ़ती आबादी के दबाव के कारण यह अब जर्जर हो चुकी है।
नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक, यह लाइन मानसरोवर के पूरे क्षेत्र के सीवरेज को देहलावास स्थित ट्रीटमेंट प्लांट तक ले जाती है। पुराने होने के कारण हर साल लाइन टूट रही है, जिससे इस तरह की घटनाएं बार-बार हो रही हैं।
सीवर लाइन बदले जाने की योजना
जयपुर नगर निगम ग्रेटर के मानसरोवर जोन के एईएन नीरज मीणा ने बताया कि केमिकल वेस्ट और अन्य कारणों से लाइन जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो रही है। उन्होंने कहा कि इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए लाइन को बदलने का प्रस्ताव भेजा जाएगा।
फिलहाल, मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है और आधे से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। अधिकारियों का अनुमान है कि देर रात तक लाइन की मरम्मत कर गड्ढे को भर दिया जाएगा।