RCB ने जीता पहला IPL खिताब,पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया

Front-Page National Sports TATA IPL 2025

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने लंबे इंतज़ार को खत्म करते हुए IPL 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में RCB ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर इतिहास रच दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने पंजाब को 191 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 184 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ RCB इंडियन प्रीमियर लीग की आठवीं चैंपियन टीम बन गई।

बेंगलुरु के लिए विराट कोहली ने 35 गेंदों में 43 रन बनाए। वहीं, जीत की दिशा में अहम योगदान जितेश शर्मा ने दिया, जिन्होंने 10 गेंदों में 24 रन बनाए। गेंदबाजी में क्रुणाल पंड्या और भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 विकेट चटकाए।

पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह और काइल जैमीसन ने 3-3 विकेट लिए, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके।

RCB से पहले चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस 5-5 बार, कोलकाता नाइट राइडर्स 3 बार, जबकि राजस्थान रॉयल्स, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात जायंट्स एक-एक बार खिताब जीत चुकी हैं।