कॉमेडियन समय रैना ने अपने शो इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर जारी विवाद पर सफाई दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया कि शो के सभी वीडियो यूट्यूब से हटा दिए गए हैं। समय ने कहा कि उनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना था और वह जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करेंगे।
मुंबई में दूसरी FIR दर्ज,महिला आयोग ने भेजा समन
इस विवाद में अब तक समय रैना और यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया के खिलाफ मुंबई में दो FIR दर्ज हो चुकी हैं। महाराष्ट्र पुलिस की साइबर ब्रांच ने इस शो में शामिल 30 अन्य मेहमानों पर भी केस दर्ज किया है।
इस बीच, ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर शो पर बैन लगाने की मांग की है। महिला आयोग ने भी समय रैना, रणवीर अलाहबादिया और अन्य को समन भेजा है और 17 फरवरी को पेश होने को कहा है।
पुलिस का छापा, यूट्यूब से विवादित एपिसोड हटाया गया
मंगलवार सुबह मुंबई पुलिस की एक टीम रणवीर अलाहबादिया के घर पहुंची। इससे पहले 10 फरवरी को मुंबई पुलिस ने समय रैना, रणवीर और शो के आयोजकों पर केस दर्ज किया था।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) की सिफारिश पर यूट्यूब ने इंडियाज गॉट लेटेंट के विवादित एपिसोड को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है।
संसद तक पहुंचा मामला, IT कमेटी भेज सकती है नोटिस
शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मुद्दे को संसद की IT समिति में उठाते हुए डिजिटल कंटेंट को लेकर गाइडलाइन्स बनाने की मांग की है। सूत्रों के मुताबिक, IT कमेटी रणवीर अलाहबादिया को नोटिस भेजने पर विचार कर रही है।
कंटेंट पर बढ़ी नाराजगी, नए कानून की मांग
ठाणे से शिवसेना सांसद नरेश गणपत म्हस्के ने संसद में इस मामले को उठाया और इस तरह के कंटेंट पर रोक लगाने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की है।
8 फरवरी को रिलीज हुआ था विवादित एपिसोड
समय रैना का इंडियाज गॉट लेटेंट एक स्टैंड-अप कॉमेडी शो है, जो यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय है। 8 फरवरी को जारी एपिसोड को लेकर विवाद खड़ा हुआ, जिसमें पेरेंट्स और महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थीं। शो के दुनियाभर में 73 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और इसके एपिसोड्स को औसतन 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलते हैं।