27 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बना साउथ अफ्रीका, WTC 2025 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

Sports

साउथ अफ्रीका ने क्रिकेट इतिहास में पहली बार टेस्ट फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। शनिवार को लंदन के लॉर्ड्स मैदान में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 फाइनल में टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।

यह साउथ अफ्रीका की 27 साल बाद किसी ICC टूर्नामेंट में पहली जीत है। इससे पहले टीम ने 1998 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।

ऐडन मार्करम बने हीरो, बावुमा का भी शानदार प्रदर्शन

चौथे दिन लंच से पहले ही साउथ अफ्रीका ने 282 रन का लक्ष्य 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ओपनर ऐडन मार्करम ने 136 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि कप्तान टेम्बा बावुमा ने 66 रन बनाए। जीत का अंतिम रन विकेटकीपर काइल वेरियन ने लिया, जो डेविड बेडिंघम (21*) के साथ नाबाद रहे। ऐडन मार्करम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैच का संक्षिप्त विवरण

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 212 और दूसरी पारी में 218 रन बनाए। वहीं, साउथ अफ्रीका पहली पारी में 138 रन पर सिमट गई थी और उसे 74 रन की बढ़त देनी पड़ी थी। लेकिन दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर टीम ने 282 रन का टारगेट हासिल कर इतिहास रच दिया।


प्लेइंग-11

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), रायन रिकेल्टन, ऐडन मार्करम, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरियन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड।