दिव्यांगजनों के लिए “सितारे ज़मीन पर” फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग का हुआ आयोजन

Entertainment Jaipur Rajasthan

समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र , जामडोली, जयपुर द्वारा सचिव, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार के निर्देशानुसार सितारे ज़मीन पर फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन जयपुर के सिनेमा हॉल में किया गया।

कार्यक्रम मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अविनाश गहलोत ने कहा कि दिव्यांगजनों हेतु सीआरसी, जामडोली तथा भारत सरकार की यह बहुत ही सराहनीय पहल है। दिव्यांग जनों के प्रति समाज के हर व्यक्ति की स्वीकार्यता अत्यावश्यक है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजस्थान सरकार के विशेष योग्यजन विभाग के आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव केसर लाल मीना ने सीआरसी की सेवाओं की सराहना करते हुए पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया।

सी.आर.सी. जयपुर के निदेशक नीरज मधुकर ने बताया कि दिव्यांगजन भी समाज का अभिन्न अंग हैं एवं आयोजन का उद्देश्य समाज में दिव्यांगता के प्रति जागरूकता, संवेदनशीलता एवं  एक समावेशी समाज की दिशा में कदम बढ़ाना है। इस आयोजन हेतु भामाशाह हाजी रुखसार अहमद ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया।

इस कार्यक्रम में फ़ज़ल अहमद सदस्य जिला बाल कल्याण समिति करौली, कुसुम लता जैन समाजसेविका के साथ लगभग 150 से अधिक लोग सम्मिलित हुए जिनमें सपोर्ट फाउंडेशन फॉर आटिज्म एंड डेवलपमेंटल डिसेबिलिटीज, राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ, मानसिक विमंदित गृह जामडोली इत्यादि संस्थानों से विशेष बच्चे एवं उनके अभिभावक सम्मिलित हुए।