अभिषेक शर्मा के शतक से सनराइजर्स हैदराबाद ने किया IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज

Front-Page Sports TATA IPL 2025

सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को आईपीएल के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराते हुए टूर्नामेंट इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया।

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान श्रेयस अय्यर के 82 रनों की पारी की मदद से 245 रन बनाए। सनराइजर्स के लिए हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट झटके।

जवाब में हैदराबाद की शुरुआत धमाकेदार रही। ओपनर अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 141 रन बनाए और ट्रैविस हेड के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 171 रन की साझेदारी की। हेड ने भी 67 रन बनाए। टीम ने 18.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

दिलचस्प बात यह रही कि आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज भी पंजाब किंग्स के नाम है, जब उन्होंने पिछले साल कोलकाता के खिलाफ 262 रन का लक्ष्य हासिल किया था। उस मुकाबले में भी कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ही थे, ठीक उसी तरह जैसे इस बार पंजाब की ओर से मैदान पर थे।